NTPC अधिकारी हत्याकांड: 94 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 1345 पन्नों के CDR का जिक्र, 8 आरोपियों ने मिलकर रची थी हत्या की कहानी...
नेशनल थर्मल पावर करपोरेशन लिमिटेड (NTPC) के सेवानिवृत्त अधिकारी मार्तण्ड शाही की हत्या कर उनकी लाश को कानपुर में फेक दिया गया था। आरोपियों ने पूरी कोशिश की थी पुलिस आत्महत्या मानकर केस बंद कर दे।
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट के रहने वाले नेशनल थर्मल पावर करपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के सेवानिवृत्त अधिकारी मार्तण्ड शाही के सनसनीखेज हत्या के मामलें में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। सेवानिवृत NTPC के अधिकारी की हत्या उनकी करोड़ों की संपत्ति को हथियाने के लिए की गई थी। उनके मकान को कब्जा करने की नीयत से बदमाशों ने कानपुर में बिज़नेस डील के बहाने ले जाकर, चलती गाड़ी में हत्या कर लाश कानपुर के थाना नौबस्ता में फेंकी थी। गाजियाबाद में जॉब करने वाले मार्तण्ड शाही के पुत्र अमित शाही ने पिता के हत्या की FIR कैंट थाने में लिखवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक एक कड़ियाँ जोड़ कर रिकॉर्ड टाइम में न सिर्फ इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया बल्कि अब मजबूत चार्जशीट भी समय से दाखिल कर दिया है।
प्रभावी पैरवी करेगी पुलिस
पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने भदैनी मिरर को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक 'सिर की चोट के कारण सदमा' से मार्तण्ड शाही की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने 1345 पन्नों की CDR विश्लेषण की गई। इस ब्लाइंड मर्डर केस में 8 अभियुक्तों के खिलाफ कुल 94 पन्नों की चार्जसीट दाखिल की गई है। पुलिस ने 3 गवाहों का 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज करवाया है। 13 स्थानों का इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख CCTV फुटेज प्राप्त किया गया है। न्यायालय में पुलिस प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी।
आत्महत्या की रची थी साजिश
एडिशनल सीपी सुभाषचन्द्र दुबे ने बताया था कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुलिस से पूछताछ में बताया था कि हमलोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ आपराधिक षडयंत्र और छल के तहत मार्तण्ड शाही को अपने वाशीभूत करके उनकी जमीन, मकान का वसीयतनामा करवाकर योजनाबद्ध तरीके से मार्तण्ड शाही की हत्या कर उनकी लाश को कानपुर में फेक दिया था तथा षडयंत्र के तहत ही मार्तण्ड शाही के जेब में नीद की गोलियां, बस का टिकट, सोसाइड नोट भी उनकी जेब में रखकर आत्महत्या का स्वरुप देने का प्रयास किया। इलाहाबाद वकील से मिलने जाने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।