आज काशी पहुंच रहीं माँ अन्नपूर्णा:  कुष्मांडा दरबार में करेंगी विश्राम, कल होगा प्राण प्रतिष्ठा, जान लें शोभायात्रा का रुट...

कनाड़ा से वापस भारत लौटने के बाद माता अन्नपूर्णा को सरकार ने उत्तर प्रदेश को सौंपा। जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुए माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा आज काशी पहुँच रही है।

आज काशी पहुंच रहीं माँ अन्नपूर्णा:  कुष्मांडा दरबार में करेंगी विश्राम, कल होगा प्राण प्रतिष्ठा, जान लें शोभायात्रा का रुट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सौ वर्ष पूर्व काशी से चोरी गई माता अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा की शोभायात्रा विभिन्न शहरों से होते हुए राम की नगरी अयोध्या से रविवार की शाम महादेव की नगरी काशी में आएंगी। पहले इस प्रतिमा को दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा दरबार में रखा जाएगा। इसके बाद सोमवार की सुबह राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में काशी से पुनर्स्थापना यात्रा की जिम्मेदारी निभा रहे प्रमोद मिश्र और डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 नवंबर को मां अन्नपूर्णा को स्थापित किया जाएगा। मां अन्नपूर्णा की पुनर्स्‍थापना यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए काशी पहुंचेगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए विभिन्न तरह की तैयारियां की गई हैं। अलग-अलग स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता व श्रद्धालु यात्रा पर पुष्प वर्षा करेंगे। रविवार रात्रि विश्राम के बाद 15 नवम्बर को प्रातः सात बजे भव्य शोभायात्रा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर को माता अन्नपूर्णा रवाना होगी।

जगह-जगह होगा भव्य स्वागत

कनाडा से भारत वापस लायी गयी माता अन्नपूर्णा की मूर्ति 14 नवम्बर रविवार को जौनपुर के रास्ते वाराणसी आएंगी। माता अन्नपूर्णा की मूर्ति जौनपुर बॉर्डर से वाराणसी जनपद में प्रवेश करते हुए पिण्डरा गॉव के अंदर रास्ते से होते हुए बाबतपुर, अतुलानंद स्कूल, सर्किट हाउस, चौकाघाट, तेलियाबाग, रथयात्रा, मडुवाडीह-बीएलडब्लू रोड, लंका मालवीय चौराहा होते हुए दुर्गाकुंड पहुँचेगी। 15 नवंबर सोमवार को मूर्ति दुर्गाकुंड, गुरुधाम चौराहा, विजया माल, ब्रॉडवे होटल, मदनपूरा, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विध्वनाथ मंदिर पहुँचेगी। जहां पर मूर्ति का विधिवत स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस दौरान मूर्ति शोभा यात्रा का जौनपुर के रास्ते वाराणसी आगमन के दौरान रविवार को 11 स्थानों पर एवं सोमवार को सात स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा।