अब मंडलीय अस्पताल में भी CT स्कैन की सुविधा...

डॉ. तिवारी ने बताया कि CT स्कैन सुविधा उपलब्ध होने जाने के कारण बीच शहर में रहने वाली जनता को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले CT स्कैन की सुविधा सिर्फ बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में थी। 

अब मंडलीय अस्पताल में भी CT स्कैन की सुविधा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के लिए शासन और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसी के तहत शनिवार को श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में CT स्कैन सेंटर का उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यहां मरीजों को इलाज के साथ नि:शुल्क जांच की भी सुविधा मिलेगी। कई साल से जांच की सुविधाएं यहां पर शुरू करने की मांग उठ रही थी, मगर चुनाव नजदीक आते-आते सेंटर खुल ही गया।

बीच शहर में रहने वालों को मिलेगी सुविधा

डॉ. तिवारी ने बताया कि CT स्कैन सुविधा उपलब्ध होने जाने के कारण बीच शहर में रहने वाली जनता को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले CT स्कैन की सुविधा सिर्फ बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में थी। 
उद्घाटन के दौरान अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रसन्न कुमार, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. ओपी तिवारी, डॉ. हरि चरण सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. आरके सिंह समेत सभी डॉक्टर और विशेषज्ञ मौजूद रहे।