संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ, 11 विभाग मिलकर संक्रामक बीमारियों के खिलाफ करेंगे काम...

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा.

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ, 11 विभाग मिलकर संक्रामक बीमारियों के खिलाफ करेंगे काम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत जिला मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा से हो गई है. शहर दक्षिणी विधायक डाक्टर नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. एक महीने तक जिले के 11 विभाग समन्वय बनाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपना सहयोग देंगे. प्रत्येक वर्ष तीन चरणों में चलाया जाने वाला संचारी रोग नियंत्रण अभियान इस वर्ष का पहला चरण है. इसी माह 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलेगा, जिसमें विभाग संचारी रोग के मरीजों को डोर-टू-डोर जाकर पता लगाएंगे. यह अभियान प्रदेश भर में इंसेफलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और कालाजार जैसी संक्रामक बीमारियों के खिलाफ चलाया जाएगा. सरकार दस्तक अभियान के माध्यम से संक्रामक और जल जनित बीमारियों की रोकथाम भी करेगी.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी एन.पी. सिंह ने बताया की आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल है. इस पहल का बड़ा ही सकारात्मक पहल भी देखने को मिल रहा है. गोरखपुर से सभी लोग अवगत है इंसेफेलाइटिस बड़े पैमाने पर होती थी और छोटे बच्चे काल ग्रसित हो जाते थे. सीएम ने कार्ययोजना बनाकर पूरे प्रदेश में यह लागू करवाया है. इसमें 11 विभाग का समन्वय है. हम लोग मरीजों को खोजने के लिए 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अभियान चलाएंगे.

एडिशनल सीएमओ डाक्टर एस.एस. कन्ननौजिया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 अप्रैल से चलकर 30 अप्रैल तक चलेगा और दस्तक अभियान 17 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलेगा. इस अभियान में जो संचारी बीमारियां है जो बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे में फैलती है नगर विकास, ग्राम विकास, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग जैसे कुल 11 विभाग मिलकर काम करेंगे.