ब्रेथ ईजी अस्पताल की ओर से लगाया गया चिकित्सा शिविर, 122 मरीजों को दिए गए निःशुल्क परामर्श व दवाएं
Medical camp organized by Breath Easy Hospital free consultation and medicines given to 122 patientsब्रेथ ईजी अस्पताल की ओर से लगाया गया चिकित्सा शिविर, 122 मरीजों को दिए गए निःशुल्क परामर्श व दवाएं
वाराणसी, भदैनी मिरर। अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जहाँ केक कटकर मरीजों को एक ही छत के नीचे कम्पलीट हेल्थ केयर की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की गयी I शिविर में 122 लोगो को नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक ने बताया
की ब्रेथ ईजी का यह प्रयास उन मरीजों के लिए यह विशेष रूप से सुविधापूर्ण हैं, जिन्हें विश्वस्तरीय चिकित्सा के लिए अपने गाँव या कस्बे से बाहर जाना पड़ता था I
ब्रेथ ईजी, विगत 12वर्षो में स्वास्थ सम्बंधित रोगों के बचाव व उपचार के लिए पूर्वांचल में एक स्तभ बिंदु बन गया है, जहा पर गंभीर स्वास के मरीज, एलर्जी व टी.बी. के मरीज का इलाज कम समय व कम खर्च में संभव हो जाता है I ब्रेथ ईजी द्वारा समय-समय पर विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एवं स्वास्थ जागरूकता रैली किया जाता रहा है I
शिविर में मरीजों का थर्मल स्कैनिंग, कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, रक्त में ऑक्सीजन मात्रा की जाँच, ब्लड शुगर/ ब्लड प्रेशर की जाँच, चेस्ट एक्सरे आदि की जाँच की गयी I चिकित्सा शिविर में आए सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया गया तथा फ़ूड पैकेट भी मरीजों में वितरित किए गए I
ब्रेथ ईज़ी फाउंडेशन की पूरी टीम ने स्वास्थ शिविर में आये हुए मरीजो के स्वास्थ चेकप में सहयोग प्रदान किया जिसमे सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, रोहित, प्रकाश, संजय, रतन आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया I