जेल में बंद सरकारी डॉक्टर हुआ निलंबित, NEET-UG सॉल्वर गैंग का था सदस्य...
Government doctor in jail suspended was a member of NEET UG solver gangजेल में बंद सरकारी डॉक्टर हुआ निलंबित, NEET-UG सॉल्वर गैंग का था सदस्य...
वाराणसी,भदैनी मिरर। NEET-UG प्रवेश परीक्षा में धांधली के प्रयास में जिला जेल में बंद सॉल्वर गैंग के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया है। लखनऊ के कैसरबाग स्थित गुडलक स्क्वायर अपार्टमेंट में रहने वाले और बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना के नई बाजार पुरवा के मूल निवासी डॉ. अफरोज को वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने बीती 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। 26 मार्च को अफरोज सहित सॉल्वर गैंग के 9 सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने डॉ. अफरोज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के संबंध में लखनऊ के सीएमओ और ACS चिकित्सा को रिपोर्ट भेजी थी। पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर डॉ. अफरोज को निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
चिकित्साधिकारी के पद पर थे तैनात
बता दें कि डॉ आफरोज अहमद लखनऊ के दाउदनगर मोहनलालगंज पीएचसी में बतौर चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। डॉ. अफरोज के खिलाफ यह कार्रवाई वाराणसी के पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर ACS चिकित्सा ने की है। इसके साथ ही डॉ. अफरोज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है। विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोप साबित होने पर डॉ. अफरोज को सरकारी सेवा से भी बर्खास्त कर दिया जाएगा।
इस तरह हुई थी गिरफ्तारी
12 सितंबर 2021 को NEET-UG वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित एक स्कूल में आयोजित थी। परीक्षा केंद्र से BHU की मेडिकल की छात्रा जूली कुमारी त्रिपुरा की रहने वाली हिना विश्वास की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ी गई थी। इसके बाद सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश सिंह उर्फ PK सहित 19 आरोपी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस को अभी भी इस मामले में 16 से ज्यादा आरोपियों की तलाश है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि NEET-UG में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे और सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।