रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरु की जांच

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरु की जांच

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा थाना अंतर्गत नक्खी घाट सिन्धवा पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर किशोरी के अपहरण के आरोपी युवक का शव मिला। परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी के परिजनों ने युवक की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बताया जा रहा कि दोषीपुरा निवासी बिलाल अहमद का बेटा मोहम्मद कामिल (23) नक्खीघाट निवासी एक व्यक्ति के घर पर बीते 10 माह से ड्राइवर का काम करता था। इसी दौरान ही उसे कार मालिक की नाबालिग बेटी से प्यार हो गया। दोनों बीते 2 अगस्त को घर छोड़ कर वाराणसी से चले गए थे। इस संबंध में 2 अगस्त को ही जैतपुरा थाने में किशोरी के भाई ने कामिल और उसके एक दोस्त इम्तियाज अहमद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी के भाई का आरोप था कि उसकी बहन और कामिल उसके घर से 4 लाख रुपए और जेवर ले गए हैं। रुपए और जेवर के चक्कर में कामिल और उसका दोस्त कहीं उसकी बहन की हत्या न कर दे।

तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कामिल, उसके दोस्त और किशोरी की तलाश कर रही थी। इसी बीच किशोरी के परिजनों को पता लगा कि उनकी बेटी और कामिल अमेठी में रह रहे हैं। गुरुवार को किशोरी के परिजन अमेठी जाकर अपनी बेटी को ले आए। वहीं, कामिल ने अपने पिता बिलाल को फोन कर बताया कि उसे किशोरी के घर के लोगों ने बहुत मारापीटा है। इस पर बिलाल भी अमेठी जाकर बेटे को घर ले आए। रात 8 बजे कामिल घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। इसके बाद शुक्रवार को कामिल का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जिसके बाद बिलाल ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उसकी हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।

घटना के संदर्भ में इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।