सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, तेज रफ्तार बनी वजह

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, तेज रफ्तार बनी वजह

वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुआडीह थाना अंतर्गत लहरतारा आरओबी पर शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और दूसरे का शव मंडलीय अस्पताल की मर्चरी में भेजा। पुलिस दोनों युवकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा क बाइक सवार दोनों युवक कैंट रेलवे स्टेशन से लहरतारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लहरतारा आरओबी के ढलान पर दोनों युवकों की बाइक को किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारते हुए निकल गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक युवक की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल था। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वह कुशीनगर निवासी कुलदीप मिश्रा (34) है। उसने अपने परिजनों का मोबाइल नंबर भी पुलिस को बताया। कुलदीप ने बताया कि जिसकी मौत हो गई है वह भी कुशीनगर का ही रहने वाला है और उसका नाम हर्षित सिंह (38) है। इसके बाद कुलदीप बेहोश हो गया।

पुलिस लहरतारा आरओबी के समीप की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों युवकों की बाइक पर टक्कर किस वाहन ने मारी थी।