#BigBreaking: पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए 2 बदमाश, असलहा कारतूस संग लूटी गई चेन बरामद, बोले CP अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी...

वाराणसी (Varanasi) के कमिश्नरेट पुलिस की अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश भाग रहे थे की पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश (CP A Satish Ganesh) की मॉनिटरिंग पर घायल हुए।

#BigBreaking: पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए 2 बदमाश, असलहा कारतूस संग लूटी गई चेन बरामद, बोले CP अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी...
मुठभेड़ के दौरान गिरी बाइक।

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में बढ़ रहे चैन स्नेचिंग की घटना के बाद शुक्रवार की शाम पुलिस आयुक्त (CP) के मॉनिटरिंग के बाद सीसीआर की सूचना पर सिगरा पुलिस और रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रामनगर के बंदरगाह रोड बदमाश पुलिस टीम से टकरा गए। पुलिस को देखते ही दोनों चेन स्नेचर फायरिंग कर भागने के प्रयास में थे जबाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए। दोनों बदमाश दिनदहाड़े महिला का सिगरा क्षेत्र से चेन स्नेचिंग कर भाग रहे थे।

कई घटनाओं को दे चुके है अंजाम

पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंच गए। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मंजूर आलम (28) और महताब आलम (30) बताया। दोनों अपराधी बिहार के जिला भभुआ के खलासपुर के रहने वाले हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि सिगरा थाना में लूट को अंजाम देकर वह बिहार भागने के फिराक में थे की घेर लिए गए। घायल दोनों अपराधियों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। प्रथम दृष्टया पुछताछ में पता चला है कि दोनों अपराधी शहर के कई इलाकों में पूर्व में में भी चेन स्नैचिंग के वारदात को अंजाम दे चुके है।

असलहा, कारतूस और लूटी गई चेन बरामद

सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया कि दोनों अपराधी बिहार सहित यूपी के समीपवर्ती जिले जैसे चंदौली, मिर्ज़ापुर और बनारस में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे चुके है। यह अभ्यस्त अपराधी है जो बिहार से 110 किलो मीटर दूर बाइक से आकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुनः बिहार लौट जाते थे। यह अपराधी त्योहारी सीजन में चेन स्नैचिंग कर के भाग रहे थे की पुलिस की घेराबंदी में फंसे है। अपराधियों के पास से एक मोटर साईकल, 2 अवैध असलाह, कारतूस और सोने की लूटी गई चेन बरामद कर ली गई है, अभी पूछताछ जारी है।