भक्तों की सहूलियत ही प्राथमिकता: धनतेरस की व्यवस्था देखने अन्नपूर्णा दरबार पहुंचे DCP काशी जोन, बोले पहले से बेहतर होगी व्यवस्था...

वाराणसी (Varanasi) के प्रसिद्ध माता अन्नपूर्णा मंदिर (Mata Annapurna Temple) में धनतेरस से चार दिनों तक स्वर्णमयी दर्शन होंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही भक्त पूजन की व्यवस्था की गईं है। दर्शनार्थियों के हित के लिए सीसी कैमरे से निगरानी होगी।

भक्तों की सहूलियत ही प्राथमिकता: धनतेरस की व्यवस्था देखने अन्नपूर्णा दरबार पहुंचे DCP काशी जोन, बोले पहले से बेहतर होगी व्यवस्था...
माता अन्नपूर्णा मंदिर के अतिथि गृह में बैठक करते अधिकारी।

वाराणसी,भदैनी मिरर। धनतेरस से चार दिनों तक स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन को होने वाले भक्तों की भीड़ की व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन अमित कुमार, एडीएम सिटी गुलाबचंद ने एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय, इंस्पेक्टर चौक आशुतोष तिवारी और एसओ दशाश्वमेघ आशीष मिश्र संग अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी से मन्दिर के अतिथि गृह में करीब 45 मिनट तक मुलाकात की। 

डीसीपी काशी जोन ने महंत शंकरपुरी से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और पिछले वर्ष की व्यवस्था की जानकारी हासिल करने के बाद प्रवेश और निकास द्वार को देखा। महंत शंकरपुरी ने बताया कि जगह-जगह मंदिर के वालेंटियर तैनात किए जाएंगे। इसके बाद डीसीपी ने सीओ दशाश्वमेघ को कहा कि दो नवंबर से पहले फोर्स डिप्लॉयमेंट और सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली जाए।


डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने 'भदैनी मिरर' से बातचीत में बताया कि भक्तों की सहूलियत पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। पुलिस की पहले से बेहतर व्यवस्था की जाएगी, सादे वस्त्रों में फोर्स की तैनाती होगी। मंदिर के सीसीटीवी को देखा गया है, जरूरत पड़ी तो निगरानी के लिए और भी व्यवस्थाएं बढाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गर्भगृह में भी फोर्स की तैनाती की जाएगी, भीड़ में कोई भगदड़ न हो इसके लिए बैरियर बनाकर भीड़ को कंट्रोल किया जाएगा।