हाथ में गंगा जल और मन में अटूट विश्वास लिए शिवभक्तों की लंबी कतार, होगा विशेष शिव-पार्वती श्रृंगार, नो व्हीकल जोन घोषित...
सावन के दूसरे सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरी काशी शिवमय हुई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा के जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. द्वादश ज्योर्तिलिंगों में प्रमुख बाबा विश्वनाथ की नगरी में चहुओर हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे है. हाथों में गंगा जल और मन में भोलेनाथ के प्रति अटूट विश्वास लिए भक्त रविवार की देर रात से ही कतारबद्ध हो गए. मंगला आरती के बाद में भोर में चार बजे श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए कपाट खोला दिया गया. सभी कतारबद्ध होकर काशी पुराधिपति को गंगा जल और दूध के साथ बेलपत्र, मदार, धतूरा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे है.
सावन के दूसरे सोमवार को लेकर बाबा दरबार में भव्य सजावट की गई है. पूरे परिसर में भक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछे है. शिव भक्तों की सुरक्षा में मंदिर प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन मुस्तैद है. डीएम एस. राजलिंगम, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था कावरियाँ मार्ग का भ्रमण कर शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने का निर्देश दिए है. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय लगातार भ्रमण कर शिवभक्तों से हालचाल पूछ रहे है.
सावन के सोमवार पर होने वाले श्री काशी विश्वनाथ के विशेष श्रृंगार के दूसरे सोमवार पर शंकर पार्वती के चल प्रतिमा का श्रृंगार किया जायेगा. सावन के पहले सोमवार पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का 5 लाख श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अफसरों द्वारा श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई थी.
नो व्हीकल जोन घोषित
सावन के दूसरे सोमवार पर होने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को जोड़ने वाले चारों मार्ग मैदागिन-गोदौलिया से सोनारपुरा मार्ग, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा मार्ग, रविंद्रपुरी ब्राडवे होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे. सावन माह के प्रत्येक सोमवार पर यही व्यवस्था लागू है. यह प्रतिबंध मंगलवार सुबह 8 बजे हटाई जायेगी.