सीर गोवर्धन पहुंचे संत निरंजनदास, अनुयायियों ने किया भव्य स्वागत, पहली बार फ्लाइट से पहुंचे...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए पहली बार अपने दर्जनों दो दर्जन रैदासियों संग डेरा सच्चखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई519 से दिल्ली से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। स्वागत के लिए पहुंचे अनुयायियों ने पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया। भीड़ के कारण धक्कामुक्की जैसे हालात रहे। स्वागत के बाद वाहनों के काफिले के साथ सभी सीर गोवर्धन में रविदास जयंती के आयोजन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
इधर संत रविदास जयंती उत्सव में शामिल होने सिरगोवर्धन पहुंचे संत निरंजन दास के दर्शन को अनुयायियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान अनुयायियों ने संत रविदास के गगनभेदी जयकारा लगाते रहे। संत निरंजनदास के पहुंचते ही पूरा माहौल गुरुभक्ति में सराबोर हो गया। गुरु अमृत वाणी का पाठ करते रैदासी गुरु भक्ति में तल्लीन हो गए।