बस-ट्रक की जोरदार भिड़ंत: रिंग रोड़ पर हुआ हादसा, 10 यात्रियों को आई चोट, आवागमन शुरु...
शुक्रवार की सुबह वाराणसी (Varanasi) के कोईराजपुर रिंग रोड के पास बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दस लोगों को चोट आई है। घटना के बाद आक्रोशित जनता ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पर ग्रामीण (Rular) पुलिस (Police) पहुंचकर जाम खत्म करवाया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर की ओर से आ रही प्राइवेट बस को राजातालाब से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कोइराजपुर के पास रिंग रोड़ पर जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक के टक्कर से यात्रियों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उसके बाद घायल यात्रियों को बस से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर, घटना के बाद रिंग रोड़ पर जाम लग गया, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
पलटने से बच गई बस
शुक्रवार को जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना अंतर्गत बेलवा से यात्रियों को भरकर एक प्राइवेट बस बनारस आ रही थी। बस कोईराजपुर पहुंची और रिंग रोड चौराहा पार कर रही थी, उसी दौरान राजातालाब की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। संयोग अच्छा था कि बस ट्रैफिक सिग्नल के पोल और डिवाइडर में टकराकर रुक गई और पलटने से बच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर हरहुआ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में नकई बर्रा की शीला (38) व प्रेम शीला (42), पसियाही कठिराव के धर्मेंद्र पटेल (40), जौनपुर के मड़ियाहूं थाने के ब्रह्म देवा बेलवा के अशोक कुमार (32) व पंकज (31), मड़ियाहूं बेलवा के प्रमोद सिंह (42) व उनके पुत्र सत्यम सिंह (12), कठिराव, फूलपुर की राजदुलारी (40) सहित 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
घटना होने के बाद रिंग रोड पर लंबा जाम लग गया, पुलिस ने बस और ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करवाया जिसके बाद धीरे-धीरे आवागमन सही हो पाया। बस में सवार सकुशल बचे यात्रियों ने कहा कि ट्रक की टक्कर के बाद ऐसा लगा कि आज जिंदा नहीं बच पाएंगे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाकर सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। उधर, पुलिस आरोपी ट्रक चालक को बड़ागांव थाने ले गई। ग्रामीण पुलिस की पीआर सेल ने बताया कि आक्रोशित जनता ने चक्काजाम किया था, जिनसे बातचीत कर आवागमन शुरू करवा दिया गया है। कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।