दो फरार आरोपियों पर इनाम घोषित: NEET-UG में धांधली करने वालो पर 20-20 हजार का CP ने किया इनाम, जाने क्या था उनका रोल.. 

Reward declared on two absconding accused, CP rewarded 20-20 thousand for those who rigged in NEET-UG दो फरार आरोपियों पर इनाम घोषित। NEET-UG में धांधली करने वालो पर 20-20 हजार का CP ने किया इनाम।

दो फरार आरोपियों पर इनाम घोषित: NEET-UG में धांधली करने वालो पर 20-20 हजार का CP ने किया इनाम, जाने क्या था उनका रोल.. 
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी,भदैनी मिरर। NEET-UG में सॉल्वर गैंग का सहयोग करने वाले वांछित आरोपियों पर पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है। मूल रुप से थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर और लखनऊ के कैशरबाग निवासी डॉक्टर अफरोज और त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ पर इनाम घोषित किया गया है।

बता दें कि डॉक्टर अफरोज इस गैंग के सरगना फरार नीलेश उर्फ PK को सॉल्वरों की व्यवस्था करवाता था जबकि त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ कैंडिडेट्स खोजने का काम करता था।

कैंडिडेट्स ने दर्ज कराए बयान

NEET-UG परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के संपर्क में आए जिन 16 कैंडिडेट्स को सफीना (नोटिस) जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था, वह विवेचक के सामने प्रस्तुत होना शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को 4 कैंडिडेट के स्टेटमेंट को वीडियो कैमरे के सामने विवेचन ने रिकॉर्ड कराया। बयान दर्ज कराने वाले कैंडिडेट्स का अंगूठे का नमूना लिया जाएगा, जिसे लखनऊ भेजा जाएगा।

विवेचना में तेजी लाने के निर्देश

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को सॉल्वर गैंग के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना करने वाले विवेचक को कहा कि विवेचना में तेजी लाएं। मुकदमे में जो भी वांछित आरोपी हैं उनकी धरपकड़ जल्द से जल्द की जाए। आरोपियों की गिरफ्तारी में लेटलतीफी न हो। विवेचना प्रभावी और पारदर्शी तरीके से जल्द पूरी कर आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जाए। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिन 16 कैंडिडेट को सफीना जारी कर उनका पक्ष रखने के लिए कहा गया था, उन सभी का स्टेटमेंट रिकॉर्ड होने के बाद उनके संबंध में आगे का निर्णय लिया जाएगा।