चिता की चिंगारी से लगी आग: 5 लाख रुपए मूल्य की लकड़ी जलकर स्वाहा, फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी मशक्कत...
कभी न शांत होने वाली मणकर्णिका घाट की चिता की चिंगारी से लकड़ी के टीले में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी की 400 क्विंटल जलकर राख हो गई. घाट तक पहुंचने में फायर ब्रिगेड के जवानों को मशक्कत करनी पड़ी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चौक के मणकर्णिका घाट पर गुरुवार को भीषण आग लग गई. सुखी लकड़ी के टीले में आग लगने से घाट पर अफरातफरी का माहौल था. सूचना पाकर पहले मौके पर विश्वनाथ कॉरिडोर के जवान समरसेबल पंप से बुझाने की कोशिश किए लेकिन आग को विकराल होता देख थाना चौक और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
चीते के चिंगारी से पकड़ी आग
स्थानीय दुकानदार विजय गुप्ता ने बताया शाम को एक शव का दाह संस्कार हो रहा था. इसी बीच तेज हवा के कारण चिंगारी आग के टीले में पहुंच गई. जब तक कोई कुछ समझे आग विकराल होती चली गई. आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. आग को बुझाने में करीब 3 घंटे का समय लग गया. इस दौरान करीब 4 से 5 लाख रुपए मूल्य की लड़की जलकर स्वाहा हो गई है.
घाट तक पहुंचना था मुश्किल
चीफ फायर ऑफिसर (CFO) अनिमेष सिंह ने बताया की पहले विश्वनाथ कॉरिडोर और पीएसपी के लोगों ने आग की सूचना पर समरसेबल से काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग तेजी से भड़क रही थी. सीएफओ ने बताया की सूचना के बाद सबसे ज्यादा मुश्किल था सकरी गलियों से यहां तक इक्यूपमेंट लेकर पहुंचना. चेतगंज की गाड़ियां विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार तक आई, उसके बाद 500 किलोग्राम के पंप को जवानों द्वारा गंगा तक लाया गया. गंगा में इस्टाल कर आग पर काबू पाया गया है. अत्यधिक गर्मी से मंदिर के प्लास्टर उखड़े है चिमनी के स्टील पिघले है.