कोर्ट में ऊंटों को लेकर हुई सुनवाई, राजस्थान के सिरोही नहीं जा पाए 16 ऊंट...

तस्करों के कब्जे से मुक्त कराये गए ऊंटों के राजस्थान के सिरोही जाने का मार्ग बजट ने रोक दिया है. इसको लेकर कोर्ट में फिर सुनवाई हुई.

कोर्ट में ऊंटों को लेकर हुई सुनवाई, राजस्थान के सिरोही नहीं जा पाए 16 ऊंट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजस्थान से ले जाए जा रहे तस्करों के कब्जे से मुक्त कराए गए ऊंट के 16 बच्चे अभी तक रामनगर भीटी के एक हाते में रखे गए है. कोर्ट ने जिलाधिकारी वाराणसी को राजस्थान के सिरोही भेजने का आदेश दिया था. अदालत ने जिलाधिकारी वाराणसी को इसका इंतजाम करने का आदेश दिया लेकिन उन्होंने बजट न होने का हवाला देते हुए ऊंटों को भेजने का इंतजाम गौ ज्ञान फाउंडेशन को करने को कहा. संस्था ने इसे लेकर अवमानना का प्रार्थना पत्र अदालत में दिया है.

पीपुल फार एनिमल संस्था की ओर से एक व्यक्ति भगवान को ऊंटों की देखभाल के लिए भेजा गया है. वही उनका यथा संभव इलाज भी कर रहा है.

बता दें, 27 जून को गौ ज्ञान फाउंडेशन की स्वयंसेविका आर लता देवी के सहयोग से पुलिस ने एक डीसीएम में लादकर ले जाए जा रहे 16 ऊंटों को बरामद किया। 28 जून-पुलिस ने ऊंटों को हाईवे किनारे खुले आसमान के नीचे एक हाते में रखवा दिया। उनके खाने-पीने का इंतजाम करने लगी। पहली जुलाई- गौ ज्ञान फाउंडेशन की ओर से वकील सौरभ तिवारी व अंकुर शर्मा ने ऊटों की अभिरक्षा के लिए स्थानीय अदालत में प्रार्थना पत्र दिया.