CP का चला हंटर: पूरी रात हिस्ट्रीशीटर मटरु राय और काशी सिंह की तलाश में पुलिस देती रही दबिश, बड़ी कार्यवाही के संकेत...

सीपी का हंटर जब चेतगंज, लालपुर पांडेपुर और कैंट पुलिस पर चला तो पूरी रात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मटरु राय और काशी सिंह के घर दबिश देती रही. दोनों आरोपी घर से फरार हैं. सीपी ने एडीसीपी वरुणा जोन को उनकी गिरफ्तारी का टास्क दिया है.

CP का चला हंटर: पूरी रात हिस्ट्रीशीटर मटरु राय और काशी सिंह की तलाश में पुलिस देती रही दबिश, बड़ी कार्यवाही के संकेत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। हबीबपुरा निवासी व्यापारी रविंद्र जायसवाल से 7 लाख रुपए का 70 रुपए सूद लेने के बाबजूद रंगदारी और उनके हथुआ मार्केट की दुकान पर अवैध कब्जा करने वाले लालपुर पांडेयपुर थाने का एक्टिव हिस्ट्रीशीटर रमेश राय उर्फ मटरु और काशी सिंह के घर पर पूरी रात कमिश्नरेट की चेतगंज, कैंट और लालपुर पांडेयपुर की संयुक्त टीम दबिश देती रही. पुलिस कमिश्नर द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के बाद दोनों आरोपी फरार है. दोनों की गिरफ्तारी का टास्क पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह को दे दी है. बता दें की व्यापारी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद चेतगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर रमेश राय उर्फ मटरू और काशी सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

पिस्टल निरस्तीकरण को भेजी रिपोर्ट

पीड़ित व्यापारी रविंद्र जायसवाल की मदद किए जाने और आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने के सीपी के निर्देश के बाद पुलिस ने बताया की मटरू लालपुर पांडेयपुर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है. उसके बाद वर्ष 2012 से लाइसेंसी पिस्टल भी है. जिसके बाद सीपी का माथा ठनका और उनका हंटर चल पड़ा. सीपी के आदेश पर मटरू राय के लाइसेंसी पिस्टल के निरस्तीकरण के लिए पुलिस ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है.

संबंधित खबर - CP ने कस दिया शिकंजा: लालपुर पांडेयपुर का एक्टिव हिस्ट्रीशीटर है सूदखोर मटरु राय, लाइसेंसी पिस्टल के निरस्तीकरण को डीएम को भेजी जा रही रिपोर्ट...