वाराणसी के ललिता घाट पर टला नाव हादसा, ओवरलोडिंग से भरने लगा था पानी, वीडियो वायरल...

लगातार हो रही दुर्घटना के बावजूद नाविक चेतने को तैयार नहीं है. चंद रुपए के लिए वह पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है. गुरुवार को भी नाविक की लापरवाही सामने आई.

वाराणसी के ललिता घाट पर टला नाव हादसा, ओवरलोडिंग से भरने लगा था पानी, वीडियो वायरल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी में बड़ा नाव हादसा टल गया है. लगातार हो रही दुर्घटना के बावजूद नाविक चेतने को तैयार नहीं है. चंद रुपए के लिए वह पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है. गुरुवार को भी नाविक की लापरवाही सामने आई. संयोग रहा की आसपास के नाविकों ने तत्परता दिखाई.

जानकारी के मुताबिक ललिता घाट पर दक्षिण भारत से आए श्रद्धालुओं का एक समूह नाव से काशी दर्शन करना चाहता था. बड़ी नाव पर नाविक ने जत्थे के करीब 50 श्रद्धालुओं को बैठा लिया. जैसे ही नाव आगे बढ़ी नाव में पानी भरने लगा. आसपास के नाविकों की नजर पड़ी और तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया. ओवरलोडिंग की वजह से ही नाव में पानी भरने लगा था. इस दौरान नाव में सिर्फ 10 लाइफ जैकेट ही थीं.