भूमि विवाद प्रकरण: शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, सिंधौरा थाना प्रभारी पर गिरी गाज हुए Suspend...

भूमि विवाद प्रकरण: शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, सिंधौरा थाना प्रभारी पर गिरी गाज हुए Suspend...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन विवाद में दो दिन पूर्व पाटीदारों से हुए लाठी डंडे की मार से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। जनता का आक्रोश देखकर सिंधोरा थाने पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। थानेदार से खफा जनता कार्रवाई की मांग पर अड़ी थी। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने लापरवाही बरतने पर बुधवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक सिंधौरा रमेश यादव को सस्पेंड कर दिया। दायित्वों का निर्वहन करने के मामले में मनमानी करने पर थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कार्रवाई की है। युवक की मौत के बाद कायम मुकदमे में धारा की बढ़ोतरी कर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।


थानेदार पर कार्यवाई के बाद आक्रोशित जनता मानी और फिर मृतक अश्वनी शर्मा के शव का अन्तिम संस्कार करने पर माने। अफसरों ने समझा-बुझाकर किसी तरीके से परिवार के लोगों को शांत किया। दरअसल, सिधौरा थाने के बसंतपुर में 21 जून को दिन में तकरीबन 2.30 बजे जमीनी विवाद में हुई मार में जख्मी युवक की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद अहतियात गांव में फोर्स की तैनाती की गई थी।

पढ़े पूरा प्रकरण: भूमि विवाद: पाटीदारों ने जमकर चलाये लाठी-डंडे, इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने खदेड़ा...