हिस्ट्रीशीटर मटरु राय को 2 दिन में जमा करना होगा पिस्टल, करीबी रिश्तेदारों के घर भी पुलिस की दबिश जारी...
लालपुर-पांडेपुर थाने का मजारिया हिस्ट्रीशीटर रमेश राय उर्फ मटरु पर पुलिस ने कानून का शिकंजा कस दिया है. पुलिस कमिश्नर खुद इस प्रकरण की मॉनिटरिंग कर रहे है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सूदखोरी, रंगदारी और अवैध कब्जा करने के आरोपी फरार रमेश राय उर्फ मटरु के पिस्टल का लाइसेंस जिलाधिकारी वाराणसी ने वर्ष 2016 में दर्ज आपराधिक मुकदमें के बाद ही निरस्त कर दिया था. बाबजूद इसके मटरु राय अपना शस्त्र अभी तक न तो जमा किया है और न ही कोई वैध कागजात थाने को दिखाया है.
लाइसेंसी पिस्टल को 2 दिनों के भीतर स्थानीय थाने में जमा करने या शस्त्र संबंधित कागजात थाने में देने संबंधित नोटिस लालपुर-पांडेपुर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव ने परिवार को पकड़ा दी है.
यदि वर्ष 2016 के लाइसेंस निरस्तीकरण के बाद भी मटरु राय अपने पास शस्त्र रखा होगा तो पुलिस आर्म्स एक्ट की धारा 30 के उल्लंघन में नया मुकदमा लिख सकती है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
गांव और रिश्तेदारों के घर से भी फरार
रमेश राय उर्फ मटरु राय की गिरफ्तारी का टास्क पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह को दी है. एडीसीपी के नेतृत्व में चेतगंज, लालपुर और कैंट थाने की फोर्स मटरु के गांव और उसके करीबी रिश्तेदारों के यहां एक साथ सोमवार की रात छापेमारी की लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया की अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही उसको गिरफ्तार करेंगी. व्यापारी को परेशान करने वाले रमेश राय उर्फ मटरू और काशी सिंह का आपराधिक डोजियर तैयार करवाया जा रहा है. डीसीआरबी से भी मुकदमों की संख्या निकलवाई जा रही है.