BHU के प्रोफेसर हुए व्हाट्सअप पर फ्रॉड के शिकार, निदेशक की फोटो लगाकर व्हाट्सअप पर कराया ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, लंका पुलिस से शिकायत...

BHU के प्रोफेसर हुए व्हाट्सअप पर फ्रॉड के शिकार, निदेशक की फोटो लगाकर व्हाट्सअप पर कराया ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, लंका पुलिस से शिकायत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर क्रिमिनल लगातार अपने मंसूबे पूरा करने को तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। अब व्हाट्सएप पर बीएचयू के दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी के विभागाध्यक्ष फ्रॉड के शिकार हो गए है। प्रो. दिनेश चंद्र राय ने इसकी लिखित शिकायत लंका पुलिस को भेजी है।


प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने बताया कि गुरुवार को वह अपने चैंबर में बैठे थे कि उसी वक्त संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रमेश चंद्र राय की फोटो लगे  मोबाइल नंबर से उन्हें दोपहर 2:23 पर व्हाट्सअप संदेश आया। संदेश द्वारा दोनों एक दूसरे का कुशल क्षेम पूछा उसके बाद मदद की गुहार की गई और अमेजन का ई-गिफ्ट कार्ड खरीदने हेतु मदद मांगी गई। जिसके बाद प्रोफेसर रमेश चन्द्र को समझकर प्रो. दिनेश चन्द्र राय ने पांच हजार के अमेजन के पांच ई-गिफ्ट खरीदकर उन्हें मेल कर दिया गया।


प्रो. दिनेश चंद्र राय को झटका तब लगा जब उन्होंने शुक्रवार को अपने निदेशक प्रोफेसर रमेश चंद्र को फोन लगाया तो बताया कि मेरा एक ही संपर्क सूत्र है बाकी कोई नम्बर नही है, और हमनें कोई मदद नहीं मांगी। जिसके बाद प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने लंका पुलिस से लिखित शिकायत की है।