रोहनियां पुलिस ने पांच चोरियों का किया पर्दाफाश, जेवरात बाइक और तमंचा समेत चार चोर गिरफ्तार...

रोहनियां पुलिस ने पांच चोरियों का किया पर्दाफाश, जेवरात बाइक और तमंचा समेत चार चोर गिरफ्तार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी ग्रामीण पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब क्षेत्र में सराफा दुकानों से लगातार हुई चोरियों और मोबाइल टावर में हुई चोरी में शामिल चार चोर को रोहनियां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की भोर 3.50 बजे वीरभानपुर नहर के किनारे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से जेवरात, बाइक, चाकू और अवैध तमंचा भी बरामद किया है।


 अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  नीरज कुमार पाण्डेय और सीओ सदर, डॉ0 चारू द्विवेदी ने आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि पिछले वर्ष दिसम्बर महीने में राकेश सेठ की खगराजपुर रोहनिया स्थित सराफा की दुकान से सेंधमारी कर करीब दो लाख  मूल्य के जेवरात और नगदी चोरी हुई थी, वही 18 मई की रात्रि रूपापुर मिर्जामुराद निवासी सोनू सेठ के कोइलीपुर जक्खनी रोड़ राजातालाब स्थित सराफा की दुकान का शटर चाड़कर हुए जेवरात और नगदी की चोरी की घटना के अलावा अमरा अखरी चौराहे पर स्थित टॉवर से दो बैटरी की चोरी की घटना का खुलासा करने में रोहनियां पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस ने चार अभियुक्त रानीबाजार थाना रोहनिया निवासी राहुल मोदनवाल, रानीबाजार थाना रोहनिया निवासी असलम,  रानीबाजार थाना रोहनिया नवासी रोहित यादव उर्फ बुक्कू यादव व चन्दापुर थाना रोहनिया  निवासी सुनील राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो, पहले वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो स्वीकारा की उन्होंने मिर्जामुराद में हुई दो चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 3 अदद सोने की लाकेट, 1 अदद सोने की मांगटीका, 44 अदद पायल चाँदी का, 30 अदद बिछिया चाँदी का, 01 अदद चाँदी की थाली, 01 अदद चाँदी की ग्लास, 02 अदद चाँदी की कटोरी, 07 अदद चाँदी की अँगूठी, 02 अदद चाँदी की हाँथ की पैजनी, बिक्री का रूपया 5800, 2 मोबाईल मोटरसाइकल, चाकू और तमंचा बरामद किया है।

 
गिरफ्तारी में इनकी रही सक्रिय भूमिका... 


प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार, एसएसआई जमीलुद्दीन खान, चौकी प्रभारी राजातालाब संतोष कुमार यादव, चौकी प्रभारी मातालदेई सचिन कुमार, दरोगा राम चन्द्र यादव, दरोगा विनोद कुमार विश्वकर्मा, प्रशिक्षु
दरोगा संदीप कुमार सिंह, सिपाही चंचल सिंह, सिपाही प्रफुल्ल यादव, सिपाही सर्वजीत यादव, सिपाही संदीप कुमार, सिपाही विक्रन्त सिंह मौजूद रहे।