धूं-धूं कर जलने लगा कंटेनर: क्रूरतापूर्वक लदे थे मवेशी, फरार चालक और खलासी की तलाश...
The container started burning in smoke. the cattle were brutally loaded, the search for the absconding driver and the helper. हाईवे पर चलती कंटेनर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगते ही चालक और परिचालक दोनों फरार हो गए. कंटेनर में क्रूरतापूर्वक मवेशी लादे हुए थे.
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर उस समय हड़कम्प मच गया जब धूं-धूं कर चलता कंटेनर आग का गोला बन गया। कंटेनर में आग लगते ही चालक और ड्राइवर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, मौके पर पहुंचे राजातालाब पुलिस चालक और ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर राजातालाब तहसील के पास प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर अचानक एक कंटेनर में आग लग गयी। आग लगते ही ट्रक को ड्राइवर और खलासी छोड़कर फरार हो गए। आग की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन को दी। जिस पर मौके पर पहुंचे भेलूपुर फायर स्टेशन के कर्मियों ने किसी तरह आग को काबू पाया। कंटेनर को खोला गया तो उसमे बेरहमी से लदे हुए मवेशी मिले। कयास लगाया जा रहा है कि इन मवेशियों को बिहार तस्करी करके ले जाया जा रहा था।
इस सम्बन्ध में भेलूपुर फायर सब स्टेशन के फायरमैन गंगा सिंह यादव ने बताया कि राजातालाब तहसील के सामने हाइवे पर एक कंटेनर ट्रक के केबिन में आग लगे होने की सूचना मिली थी। इस पर दो फायर एक्सटेंशन मौके पर पहुंचे और कंटेनर संख्या के केबीन और टायर में लगी आग को काबू किया गया। आग लगने का कारण ट्रक के टायर के पास लगी बैटरी में हुआ शार्ट सर्किट बताया। उन्होंने बताया कि कंटेनर को ठंडा करने के बाद जब उसे खोला गया तो उसमे दो दर्जन मवेशी क्रूरतापूर्वक बांध कर रखे गए थे जिन्हे ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकला गया। फिलहाल पुलिस फरार ड्राइवर और ट्रक के खलासी की खोज में लग गयी है।