एडिशनल CP का निर्देश: थानों से निराश न लौटें महिलाएं, जैतपुरा थाने के निरीक्षण कर बोले हेल्प डेस्क की गुणवत्ता सुधारें...
Instruction of Additional CP: Women should not return disappointed with the police stations, after inspecting Jaitpura police station said, improve the quality of help desk. अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद दुबे ने शनिवार को जेतपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि महिला हेल्प डेस्क गुणवत्ता में सुधार लाया जाए साथ ही स्पष्ट कहा कि कोई भी फरियादी महिलाएं थाने से निराश होकर वापस न लौटें.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चुनाव के साथ ही त्यौहार संपन्न होने के बाद एक बार फिर थानों की गुणवत्ता दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों का निरीक्षण शुरु हो गया है। शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय और अपराध) सुभाषचन्द्र दूबे जैतपुरा थाने पहुंचे। अचानक एडिशनल सीपी के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। एडिशनल सीपी ने कार्यालय, रजिस्टरों के रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, मालखाना की गहनता से जांच की।
हेल्प डेस्क की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश
एडिशनल सीपी सुभाषचन्द्र दुबे का निरीक्षण के दौरान पूरा ध्यान महिला हेल्प डेस्क पर था। उन्होंने डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने जानकारी हासिल की और शिकायतों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने थाना प्रभारी जैतपुरा मथुरा राय को निर्देशित किया कि महिला हेल्प डेस्क की गुणवत्ता को और भी बेहतर करें।महिला सम्बन्धी मामलों की गहनता से जांच और त्वरित निस्तारण हो। थाने से शिकायत लेकर आई महिला किसी भी दशा में निराश होकर वापस न लौटे।
खामियां दूर करने का दिया गया निर्देश
निरीक्षण के बाद एडिशनल सीपी सुभाषचन्द्र दुबे ने बताया कि मेरे द्वारा आज जैतपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। यह एक तरह की वार्षिक रूटीन प्रक्रिया है। जैतपुरा थाने में मुकदमों और अन्य अभिलेखों से सम्बंधित रजिस्टर्स को देखा गया है, जिनमे कुछ कमियां मिली हैं जिसे सही करने का निर्देश दिया है। छत पर उग आये पेड़ों को तुरंत निकाल फेकने को कहा और कहा कि यह छत कमज़ोर करेंगे इन्हे तुरंत यहाँ से हटा लें। उन्होंने बताया कि थाना परिसर में उत्तम सफाई और मालखाने म हथियारों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं। एडिशनल सीपी के साथ एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह और एसीपी चेतगंज संतोष मीणा भी मौजूद रहे।