नुक्कड़ नाटक से दिया गया संदेश बिना सेफ्टी सेप्टिक टैंक में सफाईकर्मियों को कोई उतरे तो दें इन नंबर पर सूचना...
Message given from street play if anyone gets down in the septic tank without safety then give information on these numbersनुक्कड़ नाटक से दिया गया संदेश बिना सेफ्टी सेप्टिक टैंक में सफाईकर्मियों को कोई उतरे तो दें इन नंबर पर सूचना...
वाराणसी,भदैनी मिरर। जलकल विभाग नगर निगम वाराणसी की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 एवं "सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज" अभियान के तहत आम जनमानस को जागरुक करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को शिवपुर कांशीराम आवास, सर्किट हाउस कचहरी, पाण्डेपुर, पहड़िया, हुकुलगंज बघवानाला पर नुक्कड़ नाटक "बात की बात" के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को संदेश दिया कि बिना सेफ्टी के अगर कोई सफाई कर्मी सफाई करता है या उससे करवाया जाता है तो इसकि सूचना 14420 या 8935000976 पर दें।
साथ ही नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि सफाईकर्मी की मैन्युअल स्कैवेजिंग एक्ट 2013 के अनुसार हाथ से मैला उठाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। साथ ही बिना सुरक्षा के सफाई करने से स्वास्थ्य पर होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया। ऐसा करने और करवाने वालो पर 5 से 50 हजार जुर्माने के बारे में अवगत कराया।
विभाग के सचिव सिद्धार्थ ने बताया कि बिना सुरक्षा के अगर सफ़ाईकर्मी सीवर या सेप्टिक टैंक की सफाई करता है या कोई ठेकेदार, नागरिक करवाता है तो तत्काल इसकि सूचना दें। हमारी पहली प्राथमिकता है कि सुरक्षित तरीका अपनाया जाए तथा तकनीकी सहायता के साथ सीवर, सेप्टिक टैंक की सफाई को बढ़ावा मिले। नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से अमन त्रिपाठी, शशिकांत यदुवंशी, दीपक सिंह, रसूल हाशमी एवं अनुराग मौर्य रहे।