धर्मांतरण का मामला: ग्रामीणों ने दंपत्ति समेत तीन पर लगाया धर्मांतरण का आरोप, मुकदमा दर्ज, SP देहात बोले...
वाराणसी/भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव में जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने दंपति सहित 3 लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हुए तीनों पर आरोप लगाया है कि वे गांव के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने और ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसके लिए वे लोगों उनके बच्चों की अच्छे से परवरिश, पढ़ाई और खाने का इंतजाम करने जैसे प्रलोभन दे रहे थे। फुलपुर के रामपुर गांव के रहने वाले हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री गौरीश सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात उन्हें करखियांव के ग्रामीणों से पता लगा कि 1 महिला सहित 3 लोग गांव के कुछ लोगों को प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस पर वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ करखियांव गांव पहुंचे। तीनों से पूछताछ शुरू की गई तो उनके पास से ईसाई धर्म से जुड़ा साहित्य बरामद हुआ।
तीनों आरोपियों में से एक तमिलनाडु का मूल निवासी नील तुरै और दूसरा विजय कुमार और उसकी पत्नी किरण देवी जो भाऊपुर गांव में रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों अक्सर क्षेत्र के गांवों में घूमते रहते हैं।
वहीं इस प्रकरण में एसपी देहात अमित वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि करखियांव गांव में 1 महिला और 2 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ रखा है। फोर्स भेज कर तीनों को रात में ही सुरक्षित थाने लाया गया। जिसके बाद गौरीश सिंह ने तीनों के खिलाफ तहरीर दी कि तीनों गांव में धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे। सीओ पिंडरा इस प्रकरण में जांच कर रहे है। तहरीर के आधार पर धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।