मंडी में घुसकर लाठी मारते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, CP ने तत्काल किया संस्पेंड बोले...

मंडी में घुसकर लाठी मारते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, CP ने तत्काल किया संस्पेंड बोले...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अक्सर विवादों में रहने वाले लालपुर-पांडेयपुर थाने के दरोगा की ज्यादती सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल पुलिसकर्मी की मंडी में घुसकर पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस कमिश्नरेट की साख पर सवाल उठ गया है। इसी थाने पर कुछ दिनों पहले वाराणसी के पूर्व एसएसपी के भाई को थाने में प्रताड़ित करने के बाद शुक्रवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने के एक पुलिसकर्मी द्वारा दुकानदारों पर लाठी चलाने का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


वहीं वीडि‍यो वायरल होने के बाद वाराणसी के पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए सतीश गणेश ने संबंधि‍त पुलि‍सकर्मी को तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर दि‍या है। कमि‍श्‍नर ने उक्‍त पुलि‍सकर्मी के खि‍लाफ वि‍भागीय जांच के आदेश भी दे दि‍ये हैं। 


"हम ऐसे कृत्य की निंदा करते हैं। पीड़ितों से हमारी ईमानदारी से क्षमा याचना, एसआई को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।" - ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर


वायरल वीडियो वाराणसी की प्रतिष्ठित पहड़िया मंडी का बताया जा रहा है। वीडियो में थाना लालपुर पांडेयपुर के दरोगा मनीष पाल एक दुकान में घुसते दिखाई दे रहे हैं और तुरंत ही वहां खड़े एक दुकानदार को लाठी से पीटते दिख रहे हैं। उसके बाद पुलि‍सकर्मी ने वहां खड़े एक व्‍यक्‍ति‍ के सीने पर डंडा लगाकर उसे धक्‍का दे दि‍या। 


वीडियो वायरल होने के बाद मंडी के व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उक्त दरोगा आये दिन यहाँ आकर व्यापारियों से पैसा वसूली के नाम पर अभद्रता करता है। अक्सर मुनीम और लेबरों से अभद्रता करता है और आज भी यही किया गया है जो की सीसीटीवी में कैद हो गया है। फिलहाल इस घटना से आक्रोशित मंडी समिति के पदाधिकारियों ने मंडी को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का एलान किया है।