सिगरा थाने में 5 के खिलाफ गैंगेस्टर: फर्जी चेक से साड़ी व्यपारियों को लगाया था करोड़ो का चूना, लक्सा थाने की मुहर हुई थी बरामद...

यह गैंग फर्जी नाम और पता पर प्रतिष्ठित साड़ी कम्पनियों के नाम से फर्म बनाते थे और वाराणसी के बुनकरों और साड़ी व्यापारियों से 10-15 लाख की खरीददारी करते थे और उन्हें फर्जी चेक देते थे। फर्जी चेक देने के बाद फर्म बंद कर भाग जाते थे।

सिगरा थाने में 5 के खिलाफ गैंगेस्टर: फर्जी चेक से साड़ी व्यपारियों को लगाया था करोड़ो का चूना, लक्सा थाने की मुहर हुई थी बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रतिष्ठित साड़ी कम्पनियों के नाम से फर्जी फर्म खोलकर बुनकरो और साड़ी कारोबारियों को करोड़ो का चुना लगाने वाले 5 लोगों पर सिगरा थाने में गैंगेस्टर में कार्यवाही की गई है। पिछले दिनों पुलिस ने राजू कुमार गुप्ता और अंशु को गिरफ्तार किया था तो उनके पास से कॉरपोरेट बैंक, आंध्रा बैंक, देना बैंक, सिंडिकेट बैंक, बंधन बैंक सहित कई बैंकों के 50 से ऊपर चेक, 49 मोहर, पेमेंट इकरारनामा, सहित कई साक्ष्य मिले थे। पुलिस को इनके पास से लक्सा थाने की मुहर भी बरामद हुई थी।

सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार साड़ी व्यापारियों को ठगने वाले राजू कुमार गुप्ता और अंशु गुप्ता।

पुलिस ने देवकली थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया निवासी राजू कुमार गुप्ता और अंशु गुप्ता उर्फ लालू गुप्ता, गायघाट थाना कोतवाली निवासी संजीव पाठक उर्फ सुधीर शर्मा, कन्दरवा चौराहा नाऊन बस्ती थाना उचाहार जनपद रायबरेली निवासी विशाल शर्मा और जसवीर कौर निवासी एटी महमूरगंज थाना सिगरा के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई है।

लहरतारा में रहकर करते थे ठगी

राजू कुमार गुप्ता और अंशु गुप्ता के बारे में मुखबीर की सूचना पर सिगरा पुलिस ने मड़ुवाडीह के लहरतारा से हिरासत में लिया था। पुलिस पूछताछ में दोनों ने 50 से ऊपर फ्रॉड की घटना को उस वक्त स्वीकार की थी।