UP की जनता को बरगला पाना असंभव, बंद हो वोटबैंक की राजनीति- रीता बहुगुणा जोशी

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हम चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे, और हा राममंदिर बन रहा है तो उसकी चर्चा भी करेंगे। भाजपा सरकार ने सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक क्षेत्र में जो करिश्मा दिखाया है वह हमारे मुद्दे होंगे।

UP की जनता को बरगला पाना असंभव, बंद हो वोटबैंक की राजनीति- रीता बहुगुणा जोशी

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी में गृहमंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची प्रयागराज सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान और सलमान खुर्शीद के विवादित पुस्तक पर अपनी आपत्ति जताई। उन्होने कहा कि  किसी भी धर्म अथवा धर्माववलंबियो पर कुठाराघात करने की छूट हमारा संविधान भी नहीं देता। चुनाव से ठीक पहले ऐसे बयान हमें लगता है कि विशेष वर्ग के वोटबैंक के लिए है, तो अब वोटबैंक की राजनीति बंद होनी चाहिए और विकास की राजनीति होनी चाहिए जो मोदी और योगी सरकार कर रही है।

विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हम चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे, और हा राममंदिर बन रहा है तो उसकी चर्चा भी करेंगे। भाजपा सरकार ने सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक क्षेत्र में जो करिश्मा दिखाया है वह हमारे मुद्दे होंगे। सरकार ने जो सांस्कृतिक उत्थान किए है हम उस पर चुनाव लड़ेंगे। यूपी की जनता समझदार है, यहां की जनता को बरगला लेना संभव नहीं है। अखिलेश यादव के जिन्ना पर दिए बयान और ओमप्रकाश राजभर के जिन्ना को पीएम बनाने के बयान पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा उन्हें इतिहास नहीं मालूम उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए उस व्यक्ति की वजह से दोनों पक्ष के लोगों के खून बहे।

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि संविधान द्वारा हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में अमृत महोत्सव के इस वर्ष में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन इसलिए किया जा रहा है कि हिंदी भाषा का संवर्धन और विकास हो। सभी केंद्र और राज्य के सरकारी कार्यालयों में हिंदी को बढ़ावा मिलें।