TMC के प्रवक्ता पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज, PM-CM पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप, ट्वीटर इंडिया को भी भेजी गई नोटिस...

Case filed against TMC spokesperson in Varanasi accused of making inappropriate remarks on PM CMTMC के प्रवक्ता पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज, PM-CM पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप, ट्वीटर इंडिया को भी भेजी गई नोटिस...

TMC के प्रवक्ता पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज, PM-CM पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप, ट्वीटर इंडिया को भी भेजी गई नोटिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने आईटी एक्ट और झूठा बयान देने व वैमनस्यता फैलाने के आरोपों के मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दशाश्वमेघ आशीष मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना चौक इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा को सौंपी गई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस प्रकरण में प्रवक्ता द्वारा  ट्वीट डिलीट कर दिया गया है, बाबजूद इसके ट्विटर इंडिया को भी सीआरपीसी के अंतर्गत नोटिस डीसीपी क्राइम की तरफ से भेजी गई है। उनसे आईपी (IP) डिटेल्स मांगी गयी हैं और वैरिफाईड ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड करने को कहा गया है।


PM और CM पर की थी टिप्पणी


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के रिजु दत्ता प्रवक्ता है। वह अपने वैरिफाईड ट्वीटर हैंडल @DrRijuDutta_TMC से लगातार  केंद्र की मोदी सरकार और अपने विपक्षियों पर लगातार कटाक्ष करते रहते है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 और 14 की रात्रि के गोदौलिया चौराहे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान का ऑडियो एडिटेड वीडियो शेयर कर झूठे और अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) व अन्य लोगों द्वारा वाराणसी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही थी। 

थानाध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

जनता के आक्रोश और मांग को देखते हुए थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा की तहरीर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और छवि धूमिल करने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि गत 22 दिसंबर को एआइटीएमसी के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी भ्रमण के वीडियो को तोड़मरोड़ कर अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। डीसीपी क्राइम अमित कुमार ने दंड संहिता के तहत ट्वीटर इंडिया को पत्र भेजकर पोस्ट करने वाले का आईपी एड्रेस मांगा गया है।