Yogi सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: पुलिसिया उत्पीड़न से मृत कारोबारी मनीष गुप्ता को लेकर कांग्रेस ने किया आंदोलन, लगाया लीपापोती का आरोप

Yogi सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: पुलिसिया उत्पीड़न से मृत कारोबारी मनीष गुप्ता को लेकर कांग्रेस ने किया आंदोलन, लगाया लीपापोती का आरोप

वाराणसी,भदैनी मिरर। गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में सियासत तेजी से बढ़ रही है। एक के बाद एक विपक्षी पार्टियों ने अब सरकार को इस मामले ने घेरना शुरु कर दिया है। समाजवादी पार्टी के बाद अब गुरुवार को महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी ने कबीरचौरा पर इस घटना के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा की मृतक मनीष गुप्ता प्रकरण में योगी सरकार लीपापोती करने में जुटी है। यह घटना जीरो टारलेंस का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद की घटना है। मृतक की पत्नी बिलख रही है, न्याय मांग रही है। राघवेंद्र चौबे ने कहा कि हमारी मांग है कि मृतक के परिवार को न्याय के साथ मुआवजा दिया जाए और दोषियों को फांसी की सजा हो।

उन्होंने यह भी कहा की कांग्रेस पार्टी मनीष गुप्ता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके परिजनों संग पार्टी खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार का आपराधिक चेहरा प्रदेश के जनता के सामने आ गया। मृतक के परिवार को न्याय मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।