ABVP ने MGKVP के कुलपति को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर की मांग, विवि उठाये कोविड में मृत अभिभावकों के बच्चों का खर्च...
वाराणसी, भदैनी मिरर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों ने शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (एमजीकेवीपी) के नवागत कुलपति आनंद के त्यागी से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने पठन-पाठन सहित कोविड के दौरान मृत अभिभावकों के बच्चों से जुड़े अपना चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी की प्रांत मंत्री साक्षी सिंह ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान कई चुनौतियां है, अभी भी विश्वविद्यालय परिसर में सुचारू रूप से पठन पाठन का कार्य बंद है। इसलिए विज्ञान से स्नातक कर रहे विद्यार्थियों हेतु जो पेपर पैटर्न तय किया गया है उसे डेढ़ घण्टे की अवधि में पूर्ण कर पाना सम्भव नहीं इसलिए प्रश्नों की संख्या कम की जाए या समयावधि बढ़ाई जाए। इसके साथ ही म्यूजिक से स्नातक कर रहे विद्यार्थियों को कोरोनाकाल के दौरान प्रैक्टिकल में पठन पाठन न सम्भव हो पाने के कारण सब्जेक्टिव परीक्षा दे पाना सम्भव नहीं, इसलिये प्रैक्टिकल परीक्षा न लेते हुए उनका पेपर पैटर्न ऑब्जेक्टिव बनाया जाए।
कुलपति से यह एबीवीपी ने यह भी मांग किया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों के माता-पिता का निधन हुआ है,उन सभी विद्यार्थियों की शिक्षा,छात्रावास एवं भोजन का खर्च विश्वविद्यालय द्वारा वहन करने की योजना बनाई जाए। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्र की स्थापना की जाय एवं व्यापक अभियान चलाकर विश्वविद्यालय में निवास कर रहे विद्यार्थियों, शिक्षकों एव कर्मचारियों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेे। इस दौरान इकाई अध्यक्ष गौरव राय, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष किशन सिंह, प्रिया राय, प्रतीक उपस्थित रहे।