क्षेत्र में सक्रिय दो लुटेरे गिरफ्तार, भेलूपुर पुलिस ने चेन-मोबाइल किया बरामद...
कमच्छा तिराहे पर चेकिंग कर रहे मौजूद पुलिसकर्मियो मुखबिर से सूचना मिली की कंकड़वाबीर बाबा विनायका के पास तीन लुटेरे मौजूद है। पुलिस ने जीवधिपुर किरहिया निवासी विकास जायसवाल उर्फ पोनू और किरहिया खोजवां अखाड़ा निवासी अमन कुमार भारती को पकड़ लिया जबकि एक महेंद्र सेठ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
वाराणसी, भदैनी मिरर। क्षेत्र में सक्रिय दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है। वह कुछ दिनों से क्षेत्र में पुलिस के लिए सरदर्द बने हुए थे। वह शाम को टहलने वाली महिलाओं के चेन और सड़क पर मस्ती में फोन पर बात करते हुए लोगों को निशाना बनाकर उनका मोबाइल छीना करते थे। भेलूपुर पुलिस ने इनके पास से सोने की चेन, मोबाइल, पर्स और पैसे बरामद किए है।
मिली जानकारी के मुताबिक कमच्छा तिराहे पर चेकिंग कर रहे मौजूद पुलिसकर्मियो मुखबिर से सूचना मिली की कंकड़वाबीर बाबा विनायका के पास तीन लुटेरे मौजूद है। पुलिस ने जीवधिपुर किरहिया निवासी विकास जायसवाल उर्फ पोनू और किरहिया खोजवां अखाड़ा निवासी अमन कुमार भारती को पकड़ लिया जबकि एक महेंद्र सेठ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस के मुताबिक बीते वर्ष 13 अक्टूबर को वित्राम नगर कालोनी में टहल रही महिला से इसी तीनों ने चेन नोची थी। पकड़े गए अमन के ऊपर तीन मुकदमें और विकास के ऊपर आधे दर्जन मुकदमें दर्ज है। जबकि फरार महेंद्र सेठ के उपर सात मुकदमें दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
चौकी प्रभारी रेवड़ीतलाब सहजानन्द श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी खोजवां रवि यादव , हेका. सत्यप्रकाश, हेका. दिलशाद खाँ, का. सौरभ कुमार, का. अरविंद यादव , का. विनीत सिंह और का. विनोद कुमार शामिल रहे।