कारोबारी से असलहा और नकदी की उचक्कागिरी: गाड़ी से मोबिल चुने का बनाया बहाना, एक लाख रूपये और लाइसेंसी पिस्टल ले उड़े, पीड़ित के होश फाख्ता...

कारोबारी से असलहा और नकदी की उचक्कागिरी: गाड़ी से मोबिल चुने का बनाया बहाना, एक लाख रूपये और लाइसेंसी पिस्टल ले उड़े, पीड़ित के होश फाख्ता...


वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जापुर के ईंट-भट्ठा संचालक और पूर्व ब्लाक प्रमुख को झांसा देकर सुंदरपुर चौकी के समीप गुरुवार को एक स्कॉर्पियो में रखा बैग उचक्के ले उड़े। पता चलने पर पहुंची चितईपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर मिर्जापुर निवासी गिरधारी सिंह पटेल किसी काम से बनारस आये थे। वापस मीटिंग के लिए मिर्जापुर लौट रहे थे।


उन्होंने बताया कि, भिखारीपुर तिराहे से उन्हें गाड़ी बदलकर स्कार्पियो में बैठना था। जैसे ही वह अपने साथियों संग स्कॉर्पियो में सवार हुए, सामने से आये एक युवक ने कहा कि गाड़ी के आगे मोबिल गिर रहा है। बाहर निकलकर देखा तो मोबिल गिरा हुआ था। वापस गाड़ी में बैठकर गाड़ी शुरू किया था। गाड़ी के अंदर से अचानक जहरीली महक लगी तो सभी गाड़ी से बाहर हो गए। 10 मिनट बाद वापस में गाड़ी में बैठे। देखा गाड़ी में पीछाे रखा बैग गायब था। तत्काल 112 नंबर पर कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पीड़ित के मुताबिक, बैग में एक लाख रुपये, लाइसेंसी पिस्टल, दो मोबाइल, चेक बुक और कुछ कागजात थे।

वहीं, थाना प्रभारी चितईपुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भिखारीपुर तिराहा के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची है। बैग में रखे मोबाइल नंबर को सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया जा रहा है।