ईरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार: फेक आईडी के सहारे होटल में रुककर लूटते है जनता को, सरगना सहित 6 पहले भेजे जा चुके है जेल...

With the help of Fake ID they rob the public by staying in the hotel 6 including the kingpin have been sent to jailईरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार: फेक आईडी के सहारे होटल में रुककर लूटते है जनता को, सरगना सहित 6 पहले भेजे जा चुके है जेल...

ईरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार: फेक आईडी के सहारे होटल में रुककर लूटते है जनता को, सरगना सहित 6 पहले भेजे जा चुके है जेल...
पुलिस की गिरफ्त में रेहान अली, इब्राहिम अली, इकबाल अली और सलमान हुसैन। (बाएं से दाएं)

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस ने ईरानी गैंग से जुड़े चार और  अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है। पकड़े गए सभी ईरानी गैंग के सदस्य है और बीते दिनो शहर में महिलाओं से पुलिस वाला बनाकर लाखों के ज़ेवरात पर हाथ साफ़ किया था। बता दें कि कबीर चौरा इलाके में बीते 24 मार्च को हुई 8 लाख की टप्पेबाजी की घटना में शामिल ईरानी गैंग के 6 सदस्यों को  वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। साथ ही अन्य गैंग के सदस्यों की तलाश जारी थी। 

दर्शन करने गई वृद्ध महिला से हुई थी उच्चक्कागिरी

वहीं नवरात्र के पहले दिन कैंट थानाक्षेत्र के अर्दली बाजार में दर्शन करके लौट रही महिला से उचक्कागिरी हुई थी। पुलिस की जांच में घटना में ईरानी गैंग का ही होना पाया गया था। लूट के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, इस दौरान पुलिस को पुख़्ता सुराग हाथ लगे। बाइक सवार बदमाशों की लास्ट लोकेशन डाफ़ी टोल पर मिली थी। वहां पर मध्य प्रदेश के नम्बर की मारुति एर्टिगा कार यहाँ से गुजरते देखा गया था। पुलिस की दो टीम इनके पीछे लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में ईरानी गैंग की कमर तोड़ते हुए उसके चार सक्रीय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

पुलिस लगातार कर रही गिरफ्तारी

इस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश मंगलवार को बताया कि पुलिस लगातार ईरानी गैंग को तोड़ने और उसके सदस्यों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में मौजूद वाराणसी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने इस गैंग के चार सक्रीय सदस्यों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। ये सभी खुद को पुलिसकर्मी बताकर टप्पेबाजी को अंजाम देते थे। इसी प्रकार अर्दली बाजार में बुजुर्ग महिला के साथ भी टप्पेबाजी हुई थी। पुलिस कमिश्नर के अनुसार ये सभी कमिश्नरेट की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार भी बरामद की। इसके अलावा इनका नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है, जिसकी जानकारी की जा रही। सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया कि ये सभी जिन शहर में जाते हैं वहां रुकने के लिए होटलों में फेक आईडी प्रूफ का  इस्तेमाल करते हैं ताकि इनकी पकड़ न हो सके। बताया कि वाराणसी पुलिस इनके नेक्सेस को तोड़ने के लिए पूछताछ के आधार पर अन्य राज्यों में भी जाकर फालोअप करके इनके साथियों को गिरफ्तार करेगी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और देश के सभी राज्यों में इस गैंग का विवरण भेजा जा रहा। ताकि अगर ऐसा कोई केस वहां हुआ हो और वो वांछित हो तो पता किया जा सके।

बहकावे में न आएं जनता

सीपी ए. सतीश गणेश ने लोगों से और खासकर महिलाओं से अपील की कि कोई भी व्यक्ति सादे कपड़ों में यह कहे की वह पुलिस का आदमी है और अपने जेवरात उतारिये तो उसपर विश्वास न करें और उसके बहकावे में ना आएं। 

यह हुए गिरफ्तार

  • रेहान अली निवासी गली नंबर 8 पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश।
  • इब्राहिम अली निवासी गली नंबर 8 पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश। 
  • इकबाल अली निवासी इतवारा बाजार, पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश।
  • सलमान हुसैन निवासी गली नंबर 5 पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। 

CP ने की 50 हजार के इनाम की घोषणा

सीपी ने कहा कि इस शातिर गैंग की कमर तोड़ने के लिए कमिश्नरेट पुलिस निरंतर प्रयासरत है। क्राइम ब्रांच की से प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने काफी मेहनत किया है। इनके साथ क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल पुनदेव सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष शाह, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, कांस्टेबल आलोक मौर्य, कांस्टेबल शिवबाबू, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, कांस्टेबल शक्तिधर पाण्डेय, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्य, अनूप कुशवाहा, हेड कांस्टेबल विवेक मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल अनुग्रह वर्मा, कांस्टेबल संतोष यादव, कांस्टेबल दिवाकर वत्स, कांस्टेबल विराट सिंह, चालक हेड कांस्टेबल उमेश सिंह व चालक हेड कांस्टेबल रामबाबू क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी। 
थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी- प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप-निरीक्षक तरुण कश्यप चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, उप-निरीक्षक परविन्द्र सरोज, कांस्टेबल विकाश कुमार, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल चालक छेदी यादव, कांस्टेबल रवि खरवार व कांस्टेबल मनीष बघेल
थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। सीपी द्वारा पूरी टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। 

यह पहले भेजे जा चुके है जेल

  1. अबू हैदर अली पुत्र हाजी अली निवासी 65/66 दुर्गा देवी मार्ग, हुसैनाबाद ठाकुरगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश - 226003
  2. इमरान अली बेग पुत्र यावर अली बेग निवासी राजा का तालाब, बोराज रोड अजमेर, राजस्थान - 305001
  3. मेहंदी हसन पुत्र राहत अली निवासी मोहल्ला अंसार गंज पिहानी देहात जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश 241406, हाल पता- संजय नगर कॉलोनी, भोपाल रेलवे स्टेशन के पास, थाना हनुमान गंज, भोपाल मध्य प्रदेश
  4. गुलाम जाकिर जाफरी पुत्र जागीर जाफरी, निवासी HN 101, जब्बार कंपाउंड,  भिवंडी, थाना शांतिनगर ठाणे, महाराष्ट्र - 421302
  5. सैयद अबुथरब अली पुत्र एस सरवर अली, निवासी – वायलपाड़, ईरानी कॉलोनी, चित्तूर आंध्र प्रदेश - 517299
  6. मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी पलटन एरिया लाल मस्जिद सिहोर मध्य प्रदेश - 466001