श्री काशी विश्वनाथ धाम में बढ़ाई गई चौकसी, CCTV से लगातार मॉनिटरिंग और बिना तलाशी किसी को भी नहीं मिलेगी मंदिर में प्रवेश...
Vigilance increased in Shri Kashi Vishwanath Dham. Without continuous monitoring and search from CCTV, no one will get entry in the temple. गोरक्षनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में पुलिस चौकसी बढ़ा दी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमलें को गंभीरता से लेते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की चौकसी परखी गई। जारी अलर्ट के बाद एडीसीपी (सुरक्षा) अजय कुमार सिंह और एडीसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को मंदिर परिसर में न जाने दें।
कंट्रोल रूम के सुरक्षा कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे की मानीटरिंग करने को कहा गया है। शासन के निर्देश पर एडीसीपी ने परिसर का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा कर्मियों को ब्रिफ करते हुए कहा कि मंदिर के प्रवेश गेट पर लगे सुरक्षाकर्मी 24 घंटे अलर्ट रहे, मंदिर आने वाले हर व्यक्ति की जांच करें, वह चाहे जो भी हो। संदिग्धों पर विशेष नजर रखें, तनिक भी संदेह होने पर उसे तत्काल हिरासत में ले लें। बिना तहकीकात किए नहीं छोड़े।
एडीसीपी ने धाम परिसर में लगे सीसीटीवी और कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि एक-एक कैमरे दुरुस्त रहे। कैमरे सही ढंग से चल रहे हैं या नहीं, इसकी जांच करते रहे, खराबी मिलने पर तत्काल दुरुस्त कराएं। कंट्रोल रूम में तैनात सुरक्षा कर्मी मानीटरिंग करने के साथ हमेशा अलर्ट रहे।