बैंकों की हुई व्यापक चेकिंग: CCTV से लेकर अलार्म सिस्टम की हुई जांच, ब्रांच मैनेजरों से अफसरों ने की वार्ता...
Extensive checking of banks From CCTV to alarm system officers held talks with branch managersबैंकों की हुई व्यापक चेकिंग: CCTV से लेकर अलार्म सिस्टम की हुई जांच, ब्रांच मैनेजरों से अफसरों ने की वार्ता...
वाराणसी,भदैनी मिरर। सोमवार को अचानक कमिश्नरेट पुलिस एक साथ बैंकों के अलावा वित्तीय संस्थानों में चेकिंग की। इसके अलावा आसपास खड़े संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों से भी पूछताछ की। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने बैंकों की सुरक्षा के लिए निर्देश दिया तो एक साथ पूरे कमिश्नरेट की पुलिस ने अभियान चलाकर जांच की।
जिसमें कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा सघन रूप से चेकिंग की गई। उक्त चेकिंग के दौरान बैंकों के अन्दर मौजूद लोगों को ब्रीफ किया गया। बैंको में लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम, बैंको की सुरक्षा में लगे गार्ड एवं उनके वेपन्स की चेकिंग की गई। इस दौरान अधिकारियों ने बैंको में लगी हुई बैंक ड्यूटियों को भी चेक किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैंक मैनेजर से ली गई जानकारी
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि अपने रुटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया और बैंक मैनेजर से वार्ता कर अफसरों ने अपने मोबाइल नंबर नोट कराने के साथ ही ब्रांच के सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम की जांच करवाई गई है। जिन भी बैंकों में खामियां मिली है उन्हें दुरुस्त कराने का निर्देश बैंक प्रबंधक को दे दिए गए है।