कमिश्नरेट कोर्ट ने 1 माह में 44 अपराधियों को किया जिलाबदर, एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे ने 21 को सुनाई सजा...
The Commissionerate Court made 44 criminals Jila Badr in 1 month,Additional CP Subhash Chandra Dubey sentenced 21. पिछले 1 महीने में कमिश्नरेट कोर्ट ने 44 अपराधियों को जिला बदर की सजा सुनाई है. सबसे ज्यादा एडिशनल सीपी सुभाष चंद दुबे की कोर्ट में 21 अपराधियों को सजा सुनाई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस का न्यायालय शुरु होते ही अपराधियों के खिलाफ कड़ाई शुरू हो गया है। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) सुभाष चंद्र दुबे और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अनिल कुमार सिंह की अदालत ने पिछले एक महीने में कुल 44 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की है। इसमें सबसे ज्यादा अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) सुभाष चंद्र दुबे की कोर्ट ने 21, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अनिल कुमार सिंह ने 17 और पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने 6 अपराधियों को सजा सुनाई है।
अपराधियों से कत्तई नहीं बरती जाएगी नरमी
पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से काम कर रही है। कमिश्नरेट न्यायालय द्वारा अब तक जिन भी अपराधियों पर जितने भी समय सीमा तक जिला बदर की कार्रवाई की गई है, उनका स्थानीय थाने से सत्यापन कराकर यह सुनिश्चित किया गया है कि वह कमिश्नरेट की सीमा में न घुसे।
देखें सूची जिन्हें 1 माह में मिली सजा