लाइन हाजिर हुई थप्पड़ मारने वाली महिला चौकी इंचार्ज ब्रम्हनाल सुमन यादव, व्यापारियों में था आक्रोश, अधिकारी बोले जनता से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं...
वाराणसी, भदैनी मिरर। ब्रम्हनाल चौकी पर तैनात महिला दरोगा सुमन यादव को अपर पुलिस आयुक्त ने लाइन हाजिर कर दिया है। पिछले दिनों ब्रम्हनाल चौकी इंचार्ज की कारगुजारियों से वहां के कारोबारी परेशान थे। सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक की ठठेरी बाजार स्थित दुकान के कर्मचारी को थप्पड़ मारने और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था।
इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज सुमन यादव के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के संरक्षक शैलेष कुमार द्वारा प्राप्त हुआ था। चौकी इंचार्ज के ऊपर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन महोदय द्वारा ब्रह्मलान चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में विभागीय जांच चल रही है। पुलिस आयुक्त लागातर इस बात का संदेश दे रहे हैं की जनता से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पहले भेलूपुर और लालपुर-पांडेयपुर के दरोगा भी कार्रवाई के जद में आ चुके है।