माला मंडी में अपर पुलिस उपायुक्त ने लापरवाह लोगों को किया जागरुक, चेताया अगली बार होगी कार्रवाई...

माला मंडी में अपर पुलिस उपायुक्त ने लापरवाह लोगों को किया जागरुक, चेताया अगली बार होगी कार्रवाई...


वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर के बाबजूद लोग बेपरवाह है। लगातार फूल मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां और कोरोना प्रोटोकॉल को न मानने वालें लोगों को पुलिस ने जागरुक करते हुए कानून का पाठ पढ़ाया।


अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी बुधवार सुबह चौक के बांसफाटक स्थित फूल-माला मंडी पहुंचे, इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय फोर्स के साथ मौजूद रहे। अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने लाउडहेलर से पहले कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक किया और दुकानदारों को हिदायत दी कि किसी भी हाल में ग्राहकों की भीड़ न लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन किया जाए, बिना मास्क लगाएं ग्राहकों को समान न दें ताकि हर ग्राहक मास्क पहने।


इस दौरान उन्होंने पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को समझाया कि बेमतलब भीड़ लगाने से संक्रमण फैलेगा, इससे आपको और आपके परिवार दोनों को खतरा है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। लक्षण आने पर तत्काल जांच करवाएं और घर में खुद को एकांतवास कर लें। बाहर घूमेंगे तो संक्रमण फैलेगा, ऐसे में दो गज दूरी और मास्क का उपयोग अवश्य करें। साथ ही चेताया कि यदि शिकायत आई तो अगली बार कार्यवाई अवश्य की जाएगी।