BHU और  उत्तर प्रदेश सचिवालय का फर्जी वेबसाइट बनाकर एठते थे पैसा, एसटीएफ ने सरगरा सहित चार को दबोचा...

BHU और  उत्तर प्रदेश सचिवालय का फर्जी वेबसाइट बनाकर एठते थे पैसा, एसटीएफ ने सरगरा सहित चार को दबोचा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले गिरोह का स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भंडाभोड़ किया है। बीएचयू और उत्तर प्रदेश सचिवालय का फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगने वाले मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पांच मोबाइल फोन, आठ विभागों के नियुक्ति पत्र, तीन चेक, एक लैपटॉप, छह हजार रुपये और दो बाइक बरामद की गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर विज्ञापन डालकर ठगने का कार्य कर रहे थे। एसटीएफ को तफ्तीश में पता लगा कि गिरोह का सरगना चौबेपुर थाने का रामानुज भारद्वाज उर्फ सुरेश साथियों के साथ रिंगरोड पर सिंहपुर चौराहे के पास खड़ा है। उसने कुछ युवकों को सरकारी नौकरी में भर्ती के नाम पर बुलाया है।


इसके आधार पर निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर रामानुज सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य की शिनाख्त लंका थाने के करौंदी के विश्वेश मिश्रा, शिवपुर थाना के उंदी के अनिल भारती व अजय कुमार गौतम के रूप में हुई है। सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।