कोरोना की नकली वैक्सीन बनाने वाले 2 आरोपियों पर लगा NSA, DM ने कसा शिकंजा...
NSA on 2 accused who made fake vaccine of Corona. DM tightens the noose. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कोरोना की नकली वैक्सीन और फर्जी किट बनाने वाले 5 आरोपियों में से दो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई की गई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना की नकली वैक्सीन और फर्जी टेस्टिंग किट बनाने के आरोप जिला जेल में बन्द 4 अपराधियों में से 2 के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनयम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 5 आरोपियों में रामापुरा, लक्सा निवासी राकेश थवानी और पठानी टोला, चौक के संदीप शर्मा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत साधारण श्रेणी के बंदी के रूप में निरुद्ध करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि लंका थाना अंतर्गत रोहित नगर स्थित एक मकान में बीते 2 फरवरी को UP-STF की वाराणसी इकाई ने छापा मार कर कोरोना की नकली वैक्सीन, टेस्टिंग किट और रेमडिसिवर इंजेक्शन बनाने वाले रामापुरा, लक्सा का राकेश थवानी, बौलिया लहरतारा का अरुणेश विश्वकर्मा, पठानी टोला, चौक का संदीप शर्मा, बलिया जिले के नागपुर रसड़ा का शमशेर और नई दिल्ली के मालवीय नगर के लक्ष्य जावा को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही मकान से लगभग 4 करोड़ रुपए की नकली वैक्सीन, किट और मशीनों सहित अन्य सामान बरामद हुए थे।
अन्य 3 पर भी जल्द होगी कार्रवाई
कोरोना की नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाने से जुड़े प्रकरण में अभी भी पुलिस को विजय कुमार, यश कुमार, अरुण शर्मा, अरुण पाटनी, मानसी, रणवीर, गुरजीत और गुरबाज की तलाश है। पुलिस ने बताया कि जेल में बंद अन्य 3 आरोपियों के खिलाफ भी NSA की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। इसके साथ ही प्रकरण में वांछित आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।