पुलिसकर्मियों संग SST टीम हुई निलंबित, चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई...
SST team suspended with policemen. Big action on negligence in election duty. निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी एसएसटी टीम को ही निलंबित कर दिया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता का पालन करवाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा एसएसटी और एसएफटी टीम का गठन किया गया है। लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों के साथ पूरी टीम को निलंबित कर दिया है। इस सम्बंध का पत्र विभाग को भेज दिया है।
प्रेक्षक ने पकड़ी लापरवाही
निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिले में प्रेक्षक आ चुके है। विधानसभा वाराणसी उत्तरी के प्रेक्षक शुक्रवार की रात्रि अचानक एसएफटी और एसएसटी टीम की जांच करने निकल गए। भ्रमण के दौरान एसएसटी टीम अनुपस्थित मिलीं। जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने एसएसटी टीम के हरिशंकर सिंह उद्यान निरीक्षक, पन्नालाल सोनकर उपवन रेंजर, वीरेंद्र बहादुर सिंह सहायक अधीक्षक व राजेश कुमार तिवारी सहायक अभियंता को उनकी पुलिस टीम के साथ निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए उनके विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया।