2 को सुनाई जिलाबदर की सजा, अपर पुलिस आयुक्त ने 18 गुंडों को सीमा से किया निष्कासित...  

Commissionerate court sentenced 2 to District Badar, Additional Commissioner of Police expelled 18 goons from the border. अपर पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने 2 और गुंडों को जिलाबदर की सजा सुनाई है. अब तक कुल 18 गुंडों को जिला बदर किया जा चुका है.

2 को सुनाई जिलाबदर की सजा, अपर पुलिस आयुक्त ने 18 गुंडों को सीमा से किया निष्कासित...  
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध और मुख्यालय) सुभाष चंद्र दुबे

वाराणसी,भदैनी मिरर। गुंडा एक्ट के मामलों में कमिश्नरेट पुलिस की अदालत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे ने आम जनमानस के साथ गाली-गलौज, मारपीट करने व धमकी देने आदि के अभ्यस्त 2 अपराधी को 6 माह के लिए कमिश्नरेट की सीमा से निष्काषित कर दिया है। 

अपर पुलिस आयुक्त सुभाषचंद्र दुबे ने थानों में पंजीकृत अपराधों व उनके कृत्यों के आधार पर यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम-1970 की धारा 3(3) के अन्तर्गत मुलायम सिंह उर्फ गुरू प्रकाश सिंह निवासी भुल्लनपुर थाना मण्डुवाडीह  स्थाई पता छिनौती थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली और राकेश कुमार गुप्ता उर्फ बाबू निवासी छोटालालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर को 6 माह के लिए जिलाबदर की सजा सुनाई है, साथ ही निर्देश दिया है कि इस अवधि में यह कमिश्नरेट की सीमा में दिखेंगे तो कार्रवाई होगी। 6 माह तक कहा रहेंगे, इसकी जानकारी अपने थानों को देनी होगी।
 
 बता दें, अब तक कुल 18 अपराधियों के विरूद्ध उप्र गुण्डा नियंत्रण
अधिनियम-1970 की धारा 3(3) के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की सीमाओं से 06 माह के लिए निष्कासित किये जाने का आदेश पारित किया गया है।