त्यौहारों की तैयारी: ADCP काशी जोन ने दफ्तर में किया बैठक तो ACP कोतवाली ने किया सर्किल में मंथन...
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी के अनलॉक होते ही धीरे-धीरे पर्वों की शुरुआत भी हो गई है। आगामी दिनों में रथयात्रा के साथ ही त्यौहारों की श्रृंखला शुरु हो जाएगी। श्रावण और बकरीद के मद्देनजर अधिकारियों की मैराथन बैठक भी शुरु हो गई है। पुलिस की तैयारियों की समीक्षा खुद पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश कर रहे है। गुरुवार को पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में बैठक की, तो कोतवाली और आदमपुर के पुलिस बल के साथ कोतवाली एसीपी ने कार्ययोजना बनाई।
कमी न रहे तैयारियों में, जनता से रहे कुशल व्यवहार
एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी जोन के सभी थानों के हेड मुहर्रिर और ड्यूटी मुंशी से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण का भरोसा दिया। एडीसीपी ने कहा कि जनता से व्यवहार कुशल रखें, किसी भी दशा जनता पुलिस से असंतुष्ट न हो। इसके साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहारों को लेकर विस्तृत चर्चा की, कहा कि पुराने रजिस्टर को चेक कर जरूरी ड्यूटी के लिए पुलिसबलों की संख्या अधिकारियों को अवगत करा दें ताकि समय से ड्यूटी लगा दी जाए। पूर्व की घटित घटनाओं को लेकर भी निर्देशित किया कि चौकी इंचार्ज और प्रभारी निरीक्षकों के संज्ञान में डाल दे ताकि पहले ही उसकी तैयारी कर ली जाए।
कार्ययोजना बनाकर करें गुणवत्तापूर्ण कार्य
एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह ने कोतवाली और आदमपुर की पुलिस टीम के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पिछली घटनाओं पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए कहा कि जितनी भी संवेदनशील पुलिस चौकी क्षेत्र है उनमें फुट पैट्रोलिंग बढ़ा दी जाए। दंगा नियंत्रण उपकरणों को हमेशा तैयार रखें, त्यौहारों में ड्यूटी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी दशा में चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि यातायात की कोई समस्या उत्पन्न न हो, क्षेत्र के अवैध स्टैंड चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए।