पुलिस आयुक्त ने उठाया बड़ा कदम, बनारस के बॉर्डर्स पर होगी चेकिंग, बिना आवश्यकता नहीं मिलेगी एंट्री

पुलिस आयुक्त ने उठाया बड़ा कदम, बनारस के बॉर्डर्स पर होगी चेकिंग, बिना आवश्यकता नहीं मिलेगी एंट्री



वाराणसी/भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर भी आगे आ गए हैं। अप्रैल माह में पर्यटकों को काशी न आने की डीएम की सलाह के बाद पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा है कि अन्य जनपदों से वाराणसी घूमने और बिना कार्य के आने वालों को बॉर्डर पर ही बैरियर लगाकर चेक किया जाएगा।पुलिस कमिश्नर के मुताबिक गाजीपुर रोड पर लेढूपुर बॉर्डर, चंदौली रोड पर पड़ाव सुजाबाद बॉर्डर, आजमगढ़ रोड पर रिंग रोड अंडर पास बॉर्डर, मिर्जापुर रोड पर भीटी चौक बॉर्डर, चंदौली रोड पर पररिया बॉर्डर, जौनपुर रोड पर भेल कम्पनी बॉर्डर, प्रयागराज रोड पर पीएसी भुल्लनपुर गेट बॉर्डर, अखरी रोड पर कनवा तिराहा बॉर्डर, डाफी रोड पर डाफी चौकी बॉर्डर पर चेकिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय ट्रेन व प्लेन में यात्रा करने वाले लोगों को निर्धारित संख्या में आने की छूट होगी। आवश्यक सेवाओं के वाहनों को सामान्य रूप से प्रवेश दिया जाएगा। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम के 40, नगर निगम के 55 एवं सभी थानों की गाड़ियों व 35 पीआरबी द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार कोविड-19 गाइडलाइन के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि सोशल मीडिया पर प्रकाशित होने वाली अफवाहों या फेक न्यूज की पुष्टि किए बिना फॉरवर्ड ना करें। दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, बीमारी की टेस्टिंग में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर भी कार्रवाई की जाएगी, दाह संस्कार में प्रयुक्त लकड़ियों की कीमत निर्धारित कीमत से अधिक देने पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर पान मसाला खाकर न थूकें।