कोविड मरीजों का इलाज कर रहे अस्पताल रेमडेसेवीर इंजेक्शन के लिए CMO दफ्तर को भेजे लिस्ट...

कोविड मरीजों का इलाज कर रहे अस्पताल रेमडेसेवीर इंजेक्शन के लिए CMO दफ्तर को भेजे लिस्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा है कि कोविड हॉस्पिटल में भर्ती गम्भीर मरीजों के लिए जीवनदायी इंजेक्शन रेमडेसेवीर की उपलब्ध कराई जा रही है। सभी कोविड राजकीय हॉस्पिटल सर सुंदर लाल बीएचयू , प.दीनदयाल हॉस्पिटल, बी एल डब्ल्यू, ईएसआई पांडेयपुर, सहित निजी हॉस्पिटल हेरिटेज मेडिकल कॉलेज, अपेक्स , शुभम सदभावना हॉस्पिटल, अनन्त हॉस्पिटल, सूर्योदय हॉस्पिटल, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल, ओरिअना हॉस्पिटल, फोर्ड, मैक्सवेल, मेडविन,  मेरिडियन, शिवम, नोवा, आलोक हॉस्पिटल, रामविलास हॉस्पिटल, दीर्घायु, वर्सोवा  व अन्य जिन्होंने कोविड हॉस्पिटल के लिए आवेदन कर अपना इमपेनल करा लिया है, वे तत्काल अपने यहां भर्ती कोविड के गम्भीर मरीज जिन्हें रेमडेसेवीर इंजेक्शन की आवश्यकता है, उनकी लिस्ट बनाकर जिसमे कोविड मरीज का नाम, आई डी नंबर, बेड नम्बर, मोबाइल नंबर व कुल जरूरी इंजेक्शन की संख्या तत्काल सीएमओ कार्यालय भेजे, ताकि  कोरोना के गम्भीर मरीज के इलाज में जीवनदायी इंजेक्शन रेमडेसेवीर उपलब्ध करा दिया जाए।