नवरात्र में गरीब लड़कियों को किया गया सेनेटरी नेपकिन का वितरण

नवरात्र में गरीब लड़कियों को किया गया सेनेटरी नेपकिन का वितरण

वाराणसी, भदैनी मिरर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर अभिप्रियम संस्था की ओर से गरीब लड़कियों में सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया । इस दौरान संस्थापक अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की ओर से नवरात्र के अवसर पर स्वस्थ्यता और स्वच्छता के तहत एक मुहिम चलाई जिसमे स्लम और झुग्गी मे रहने वाली गरीब लड़कियो को सेनेटरी नेपकिन वितरित किया गया ।

अभिनव ने बताया की सम्पूर्ण कार्यक्रम में संचालिका तानुप्रिया श्रीवास्तव मण्डल मंत्री राजर्षि मण्डल भाजपा और वंदना श्रीवास्तव समाज सेविका ने अलग अलग इलाको मे लड़कियो को जागरूक कर सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया । अभिनव ने कहा कि नवरात्र देवियो का दिन है लड़कियां और महिलाएं देवी का रूप होती है वैसे तो हर दिन लड़कियो और महिलाओं का होता है । लेकिन नवरात्र के पावन अवसर पर लड़कियो के लिए उनके भविष्य के लिए उन्हें जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम में अनुराग पांडेय अविक औटोमशन के संस्थापक , सौरभ पाठक संस्थापक रेजोनेंस कोचिंग, सूर्या बली त्रिपाठी, डॉ कुमार उत्सव, राजीव कपूर , डॉ देवाशीष सिंह का विशेष सहयोग रहा ।