एलर्ट हुई पुलिस: लखनऊ में मिले आतंकियों के बाद घाट से लेकर होटल-मॉल सहित सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस चौकन्नी, ADCP और एसीपी चला रहे सघन चेकिंग अभियान...
वाराणसी, भदैनी मिरर। लखनऊ के मैंगो बेल्ट काकोरी के एक मकान से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो आतंकी मसरूद्दीन और मिनहाज के गिरफ्तारी और प्रेशर कुकर बम के साथ अर्धनिर्मित टाइम बम बरामद होने से काशी में अधिकारी चौकन्ने है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश पर रविवार की देर रात से लेकर सोमवार को पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, मॉल और घाटों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
देर रात घाटों पर घूमे एडीसीपी
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर देर रात एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय के साथ आतंकी घटना झेल चुके दशाश्वमेघ घाट से लेकर विभिन्न घाटों पर घूमे। इस दौरान घाटों पर सोने वाले संदिग्ध लोगों से पुछताछ की और फालतू बैठे लोगों को हटने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही दशाश्वमेघ घाट के आसपास होटल संचालकों को निर्देश दिया कि बिना पहचान पत्र के किसी को कमरा न दें। किसी के संदिग्ध प्रतीत होंने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
एसीपी ने खंगाला होटल-ढ़ाबा
एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह ने अपने सर्किल आदमपुर, कोतवाली और रामनगर क्षेत्र में पड़ने वाले होटल और ढाबों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे। एसीपी कोतवाली होटलों के रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा और रुके लोगों की आईडी चेक की। इसके साथ ही ढाबों पर पहुंचे तो सख्त हिदायत दी कि अपने ढाबों पर किसी को नशा न करने दें, किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाए ।