रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्टेशन पर पी सुबह की चाय, बोले- मोदी सरकार में जनोपयोगी योजनाओं की अंबार...

Railway Minister Ashwani Vaishnav drank morning tea at the station. Said- There is a plethora of public utility schemes in the Modi government. रेलवे मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सुबह वाराणसी स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर चाय की चुस्की ली।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्टेशन पर पी सुबह की चाय, बोले- मोदी सरकार में जनोपयोगी योजनाओं की अंबार...
रेलवे स्टेशन पर वेंडर से चाय लेकर गुणवत्ता जांचते रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव।

वाराणसी,भदैनी मिरर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपना दो दिवसीय दौरा पूरा कर प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वह दो बार वाराणसी स्टेशन पहुंचे। उन्होंने कार्यों, स्टेशन की साफ-सफाई, व्यवस्था जांचने के बाद बेंडर से चाय पीने के बाद गुणवत्ता जांची और धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होनें यात्रियों से फीडबैक भी जाना। उन्होंने शुक्रवार को बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में यहां की महाप्रबंधक के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व-मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर आगामी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। उसके बाद वह रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय गए और फिर उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी किया।

स्टेशन का अफसरों संग निरीक्षण करते रेलमंत्री।

बढ़ गया बजट का खर्च 

अश्वनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे मंत्रालय द्वारा पहले उत्तर प्रदेश में रेल परियोजनाओं के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च किया जाता था। NDA सरकार में अब 12,000 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश में खर्च किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए योजनाओं का अंबार लगा हुआ है। रेलवे की जनोपयोगी सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।